बिहार की संप्रीति यादव को गूगल ने 1.10 करोड़ का सालाना पैकेज ऑफर किया

गूगल ने अपने हजारों पुरुष कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी कर दिया है,न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई थी कि गूगल कंपनी में महिला कर्मचारियों के मुकाबले पुरुष कर्मचारियों को एक ही काम करने के लिए कम वेतन मिलते थे,इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि गूगल में कुल कर्मचारियों में 69 फीसदी कर्मचारी पुरुष हैं। हालांकि,रिपोर्ट में इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई कि आखिर कितने पुरुष कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया गया है,
कुछ समय से सिलिकॉन वैली की कई दिग्गज कंपनियों पर जेंडर इक्वालिटी को लेकर दबाव बनाया जा रहा है,गत 4 मार्च को गूगल पे के लीड एनलिस्ट लॉरेन बार्बेटो ने कहा कि कई जॉब ग्रुप को लेकर कंपनी लगातार कई तरह का विश्लेषण करती रहती है,उन्होंने आगे कहा कि 2018 में, हमने अपने विश्लेषण में 91 फीसदी गूगलर्स को शामिल किया,जो आज तक का सबसे अधिक फीसदी है,पोस्ट पढऩे के लिए हमने कुल 10,677 गोगलर्स को समायोजन में 9.7 मिलियन डॉलर प्रदान किए,पटना में रहने वाले संप्रीति यादव ने ना सिर्फ़ बिहार का बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है,
दरअसल, पटना के नेहरू नगर के रहने वाले बैंक अधिकारी रामाशंकर यादव की बेटी संप्रीति यादव को गूगल से सलाना पैकेज 1.10 रूपये ऑफ़र किया है,अब वह गूगल के लिए काम करेंगी,उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था,जिन्हें चार कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला,
संप्रीति ने इनमें से के साथ काम करना सेलेक्ट किया,इसी बीच उनके पास गूगल से भी ऑफर आया,इंटरव्यू क्लीयर करने के बाद संप्रीति को 1.10 करोड़ रूपए का सलाना पैकेज गूगल के तरफ़ से मिला,14 फ़रवरी से वह गूगल के साथ काम करेंगी,
वहीं भारतीय मूल के जगदीप सिंह Quantum Scape Crop अमेरिकी स्टार्ट अप कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं,जगदीप सिंह को कंपनी की तरफ़ से 2.3 अरब डॉलर (17500 करोड़ रूपए) का पैकेज मिला है,इसमें उन्हें स्टॉक ऑप्शंस मिलते हैं,यह सामान्य सैलरी पैकेज से भिन्न होते हैं,और पैकेज कंपनी के प्रदर्शन, शेयर आदि पर निर्भर होता है,कि पहले जगदीप सिंह साल 2001 से 2009 तक Infinera के फाउंडर और सीईओ भी रह चुके हैं, साल 2010 में उन्होंने Quantum Scape Crop की शुरुआत की थी,
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से बी.टेक करने वालीं संप्रीति यादव को चार कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया था,इसमें से संप्रीति यादव ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना शुरू किया,इस बीच उनके पास गूगल से ऑफर आया। इंटरव्यू पास करने के बाद गूगल ने संप्रीति को 1.11 करोड़ रुपये का सालान पैकेज दिया,संप्रीति 14 फरवरी से गूगल में काम करना शुरू करेंगी,
संप्रीति ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए सलाह दी कि अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो पहले अपना लक्ष्य तय करें और फिर उसके हिसाब से तैयारी करें तो सफतला जरूर मिलेगी,
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]