ईमानदारी का मिला इनाम, 22 साल पुराने कर्मचारी को बॉस ने तोहफ़े में दी 45 लाख की मर्सिडीज़ बेंज़

ईमानदारी का मिला इनाम, 22 साल पुराने कर्मचारी को बॉस ने तोहफ़े में दी 45 लाख की मर्सिडीज़ बेंज़

देर सवेर ही सही, ईमानदारी का फल मिलता ही है. केरल के एक शख़्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. केरल के एक बॉस ने अपने 22 साल पुराने कर्मचारी को मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलए क्लास 220 डी  गिफ़्ट की. इस कर्मचारी को उसके बॉस ने उसकी ईमानदारी और वफ़ादारी का तोहफ़ा मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaji Ak (@shaji_ak)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सी आर अनीश नामक ये शख़्स बिज़नेसमैन ए के शाजी के साथ बीते 22 सालों से काम कर रहा था. अनीश, शाज़ी की कंपनी का चीफ़ बिज़नेस डेवलपमेंट अफ़सर है. शाजी ने ये ख़बर इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ की काली एसयूवी की भी तस्वीर डाली. ए के शाजी MyG नामक कंपनी चलाते हैं. ये केरल की इलेक्ट्रॉनिक्स की रिटेल कंपनी है जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी. कंपनी शुरु होने से काफ़ी पहले से अनीश, शाजी के साथ काम कर रहे थे.

शाजी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘डियर एनी… बीते 22 सालों से तुम एक स्तंभ की तरह मेरे साथ खड़े हो. उम्मीद है तुम्हें अपना नया क्रूज़ींग पार्टनर पसंद आए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaji Ak (@shaji_ak)

तोहफ़े में नई गाड़ी पाकर अनीश की ख़ुशी का ठिकाना न रहा. India.com के अनुसार, अनीश ने कहा, ‘आप सबके सपोर्ट के कारण ये संभव हुआ. उम्मीद करता हूं भविष्य में भी आप सभी का साथ मिलेगा.’

ए के शाजी पहले भी अपने कर्मचारियों को तोहफ़े में गाड़ी दे चुके हैं. ख़बर पढ़कर आप अपने बॉस से क्या कहना चाहेंगे, कमेंट में बताइए.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!