ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में 18 की उम्र में शुरू किया स्टार्टअप, 3 साल में 20 करोड़ का टर्नओवर

ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में 18 की उम्र में शुरू किया स्टार्टअप, 3 साल में 20 करोड़ का टर्नओवर

कॉलेज के दिनों से लेकर बड़ी उम्र तक हमें बिजनेस को लेकर तमाम आइडियाज आते हैं. इनमें से कुछ पर हम काम भी करते हैं तो कुछ का प्लान बनाकर उन्हें छोड़ देते हैं. लेकिन, दिल्ली के रहने वाले 23 साल के सनी गर्न को ग्रेजुएशन सेकंड ईयर में जो आइडिया सूझा, उन्होंने उसपरा काम भी किया और सिर्फ 3 साल में उनका टर्नओवर 20 करोड़ का पहुंच गया है.

सनी गर्ग जब ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में थे तो उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को देखा और समझा. साल 2018 में योरशेल के नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया. वहां वह स्टूडेंट्स को एक व्यवस्थित पीजी की सुविधा देते थे. अब उनकी कंपनी का टर्नओवर 20 करोड़ तक पहुंच गया है.

नवंबर 2019 को इसी सेक्टर में काम करने वाली एक बड़ी कंपनी स्टैंजा लिविंग ने इसे खरीद लिया. इससे मिले पैसे से सनी ने साल 2020 में ही अपनी दोस्त शेफाली जैन के साथ मिलकर नया स्टार्टअप एई सर्किल शुरू कर दिया जो स्टार्टअप शुरू करने वालों की मदद करता है.

पीजी ढूंढना आसान नहीं था

सनी के मुताबिक़, बाहर के स्टूडेंट्स की सबसे बड़ी परेशानी पीजी ढूंढना होता है. ऐसे में हमने पोस्टर्स छपवाए और कॉलेज के बाहर लगवा दिए. इस दौरान 300 लोगों को पीजी दिलवाए. 20 दिन में ही नेट प्रॉफिट 7.5 लाख रुपये का था.

बाद में कुछ बच्चों ने उन्हें शिकायत की कि पीजी अच्छा नहीं है. इसी समय उन्हें योरशेल का आइडिया आया. इसके बाद उन्होंने योरशेल के रूप में एक पीजी की शुरुआत की. यह 150 बेड का पीजी था. पहले साल में रिस्पॉन्स बहुत अच्छा था. 15 दिन के अंदर सभी सीटें फुल हो गईं.इसके बाद सनी लीज पर बिल्डिंग और फ्लैट लेने लगे. उन्हें फर्निश्ड कराकर सर्विस प्रोवाइड कराते थे. प्रति बेड के हिसाब से किराया वसूलते थे.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Lok Mantra अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!