शिमरोन हेटमायर कैच: राजस्थान रॉयल्स ने ‘चीता’ टीम में इस खिलाड़ी को नहीं चुना, ऐसी छलांग लगाई कि छक्का कैच में बदल गया!

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में छक्कों और चौकों की बारिश ही नहीं होती, बल्कि यहां कमाल की फील्डिंग भी देखने को मिलती है. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी ऐसे-ऐसे कैच लपकते हैं कि दुनिया दंग रह जाती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में देखने को मिला। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर बाउंड्री लाइन पर लिया शानदार कैच. शिमरन हेटमायर ने तेंदुए की तरह छलांग लगाई और 6 रन के लिए जा रही गेंद को लपक लिया।
कमाल की बात यह है कि शिमरन हेटमायर ने कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय का कैच लपका, जो काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. रॉय ने दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए थे और उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शानदार शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर हेटमायर की रफ्तार ने उनका खेल खत्म कर दिया.
वह कैच कितना अच्छा था @SHetmyer जेसन रॉय को आउट करने के लिए।
रहना https://t.co/jOscjlr121 #TATAIPL #केकेआरवीआरआर #IPL2023 pic.twitter.com/AeaGnIwkss
– इंडियन प्रीमियर लीग (@आईपीएल) मई 11, 2023
इसे भी पढ़ें- हेटमेयर को अपनी पत्नी की याद क्यों आ रही है?
हेटमायर ने नीतीश राणा का एक अहम कैच भी लपका।
आपको बता दें कि शिमरन हेटमायर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा का भी शानदार कैच लपका। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चहल पर लंबा छक्का मारने की कोशिश की लेकिन स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े हेटमायर ने गेंद को बेहतरीन अंदाज में जज करते हुए लपक लिया. बता दें कि शिमरोन हेटमायर का वजन कुछ ज्यादा है। उनका शरीर भारी है, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने एक लाजवाब कैच लपका।
हेटमायर को बल्ले से भी चलना होगा
आपको बता दें कि शिमरोन हेटमायर ने इस सीजन में 11 पारियों में 36.50 की औसत से 219 रन बनाए हैं, लेकिन पिछली कुछ पारियों में यह खिलाड़ी पूरी तरह से विफल रहा है. हेटमायर पिछली 6 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। यह खिलाड़ी 6 मैचों में सिर्फ 35 रन ही बना सका है। हेटमेयर से राजस्थान Rajasthan अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। क्योंकि अगर उसका प्रदर्शन अच्छा रहा तो राजस्थान के जीत के चांस ज्यादा होंगे, जिसकी इस टीम को भी जरूरत है. राजस्थान ने अंतिम 6 में से 5 गंवाए हैं और इसलिए अब उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है।
इसे भी पढ़ें- शिमरोन हेटमायर की पत्नी उनकी कोच हैं